ABOUT ME

मै एक सामान्य इंसान पहले हूँ फिर एक पत्रकार

मैं एक जिज्ञासु क़िस्म की इंसान हूं।जिसे लिखना पसंद है जिसे दुनिया घूमना है और नई चीजें देखने सिखने के साथसाथ अपने देश और राज्य की  ख़ूबसूरती जो यहाँ की जनजाति और प्रकृतिक बेजोड़ मिसालें है उन्हें बया करना है। मेरा नज़रिया जो केवल किताबों या डायरी तक सीमित ना होकर वास्तविकता को जीना है। स्वभाव से एक उत्साहित  रोमांटिक होने के साथ साथ  यह जिज्ञासु लड़की किसी के भी असभ्य व्यवहार का समर्थन नहीं करती है।मैं दुनिया में कहीं भी शहरों की तुलना में किसी भी समय ग्रामीण इलाकों में रहना पसंद करती हूं।

मेरे बारे में और अधिक जानना चाहते हैं? हेयर यू गो

About me

हैलो दोस्तों  मेरा नाम रेणुका सिंह है।

मैं  बस्तर (Bastar) संभाग के एक छोटे से जिले दंतेवाड़ा के एक छोटे से गाँव, पंडेवार की निवासी हूँ। जहाँ शिक्षा एक चुनौती के समान है अपने छोटे से गाँव पंडेवार  के प्राथमिक शाला से एक झोले में किताबों को लेकर पग डंडियो से स्कूल का सफ़र शुरू किया और  अपनी  स्कूल की आगे की पढ़ाई छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गाँव दंतेवाड़ा से की है।फिर अपने स्नातक की पढ़ाईमीडिया गुरुकुलरायपुर के  कुशभाऊ  ठाकरे  पत्रकारिता एवं जनसंचार  विश्वविद्यालय से पूरी की जिसमें मेरा विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान रहा और साल 2015 के दीक्षांत समारोह में पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा जाने माने एंकर रजत शर्मा के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।मैंने  स्नाकोत्तर दिल्ली के नेशनल इंस्टीटूट आँफ मास कम्युनिकेशन से पूरा किया।अपने स्नाकोत्तर के दौरान पंजाब के लवली यूनीवर्सिटी में नुकड़ में बेहतर और शानदार जीत के साथ हमारी टीम ने जीत दर्ज की थी। ये एक अलग अनुभव था जब समाज के कुछ गम्भीर मुद्दों को लोगों के सामने गीत,नाटक और संगीत के साथ पेश किया।

mansoom in bastar
Bastar kids

पढ़ाई के साथ साथ मैंने AmarUjala.com , Political Today,  News 24x 7, content advisory group में काम किया।साथ ही अपनी न्यूज़ वेबसाइट पोस्टकार्ड न्यूज़ पर काम करती रही। साल 2017 के बाद मैंने दो साल सिविल सर्विस की तैयारी में जूट गई।इन दिनो मेरे भीतर कई सवाल पनपते रहेदिल्ली में लगभग 6 साल से लम्बा वक़्त गुज़र चुका था और वक़्त था अपने अपने मिट्टी में वापस लौट कर  उन मुद्दों पर काम करने का जो इस चकाचौंध की दुनिया में कही खो सी गई थी। 

एक व्यक्ति विशेष को अनुभव के साथ साथ शिक्षित होना बेहद ज़रूरी होता है वो भी उन हालातों में जब आप किसी व्यापक और गम्भीर मुद्दों पर काम करना चाहते है।

दुनिया में अलग दिखना हो तो कुछ हट कर करो, भीड़ में गुम मत हो जाना, सफलता पाने के लिए जी जान लगा देना कोई कसर बाकी ना रहे. इन शब्दों के साथ हम सफल व्यक्ति और समाज का सबसे प्रतिष्ठित शख्शियत बनने के दौड़ में शामिल हो जाते है. समाज एक ऐसा शब्द जिसका आधार एक बड़ी आबादी है और वो कभी भी संख्या या आकड़ो में नजर नहीं आती.एक ऐसी व्यवस्था जो सामुदायिक विकास के लिए बनी है.जिससे परिवार देशहित के विकास और विश्व पटल पर अच्छे और सकारात्मक प्रभाव पड़ सके. इस समाज में लोकतान्त्रिक व्यवस्था को कितनी प्रमुखता दी गई है इसका अंदाजा देश भीतर मौजूद गरीबी,विकलांगता,भूख ,असमानता और भेदभाव से लगाया जा सकता है.व्यापक पैमाने में हम कैसे खबरों को प्रमुखता दे रहे है, क्या देख रहे है,इसकी क्या प्रतिक्रिया समाज पर पड़ रहा है इस पर सोचना कहना और चिंता करना आवश्यक है.
bastar girl-About me
bastar Kisaan

WORK WITH ME

Do you want to work with Bastar Villager?  Email your queries at 

bastarvillager@gmail.com

Bastar Villager Post

Scroll to Top
Scroll to Top