सौरभ कश्यप(Sourabh Kashyap) एक युवा अधिकारी है जो दंतेवाड़ा जिले में Nayab Tehsildar के पद पर कार्यरस्थ है।
इन दिनों अपने रैपिंग के चलते सुर्ख़ियाँ बटोर रहे । सौरभ 27 साल के है और इनका सरल मिज़ाज इन्हें अलग बनाता है। सौरभ कश्यप एक राजनीतिक परिवार से आते है। इनके काम करने का तारिक बिलकुल जुदा है क्यूँकि लोगों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा जुड़ कर काम करना इन्हें पसंद है। साथ ही अपने ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हुए अपने लेखन और रैपर का ख़्वाब को Zone D 18 यूटूब चैनल के कई बच्चों के ज़रिए पूरा कर रहे ।
Read also : मोहरी बाजा (Mohari Baja)
Nayab Tehsildar Interview | Sourabh Kashyap
हमारी अन्य विडियो आप देख सकते है –
- मोहरी बाजा के बिना बस्तर में नहीं होता कोई भी शुभ काम ।Bastar Villager
- जंगल इनकी जीविका,जंगल ही इनकी युग विरासत है।
- बस्तर की ऐसी वास्तुकला जिसे हमें ज़रूर देखना चाहिए।