महुए का पेड़(Mahua Tree), आदिवासी परिवारों के लिए कल्पवृक्ष

Mahua tree 2
Shailendra Thakur

Shailendra-thakur

लेखक

नशीली शराब के लिए मशहूर महुए का पेड़( Mahua Tree) आदिवासियों के लिए न केवल नशे के मामले में बल्कि उपयोगिता के मामले में भी किसी कल्प वृक्ष से कम नहीं साबित हुआ। महुआ का फूल ही नहीं, उसके फल और बीज भी आमदनी का जरिया हैं, इसलिए पत्तों को दोना पत्तल( Plates) की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

Pc manoj sharma

हरेक परिवार मार्च से अप्रैल महीने में टपकने वाले महुए का फूल बीनने पूरा कुनबा इसमें लगा रहता है। जून महीने में इन्हीं गुच्छों में टोरा फल पककर तैयार हो जाता है, जिसकी सूखी गिरी से तेल निकाला जाता है। एक पेड़ हर सीजन में औसतन 5000 रुपए तक की आमदनी देता है। अकेले दक्षिण बस्तर में ही लगभग 3 लाख महुए पेड़ हैं।

महुए का पेड़(Mahua Tree) पंचांग उपयोगी

  • फूल : शराब बनाने में और इसके बेचकर आजीविका कमाने में
  • फल : फल के गूदे(पल्प) का इस्तेमाल पौष्टिक सब्जी बनाने में,
  • गिरी : बीज की गिरी से निकलने वाला तेल खाद्य तेल और प्रसाधन के तौर पर इस्तेमाल
  • पत्ते : दोना पत्तल बनाने में
  • तना : जलाऊ लकड़ी के तौर पर

पेट्रोल का विकल्प भी है महुए का पेड़(Mahua Tree)

गीदम के कृषि िवज्ञान केंद्र के समन्वयक डॉ. नारायण साहू की मानें तो महुए की शराब में एल्कोहल होता है जो पेट्रोल की तरह ज्वलनशील पदार्थ है। इससे वाहन कुछ देर चल सकता है। स्थानीय निवासी देवीसिंह चौहान के मुताबिक 40 किमी दूर कटेकल्याण से इसका इस्तेमाल कर बाइक दंतेवाड़ा तक पहुंचा चुके हैं।

केवल नशे के लिहाज से नहीं बल्कि और भी तरीकों से इस्तेमाल होता है
क्षेत्र के आदिवासी परिवार ऐसे महुआ बीनकर परिवार चलाते हैं।

महुए के सुखाए फूल का इस्तेमाल आंध्र के भद्राचलम समेत बड़े शहरों में प्रसाद के तौर पर उपयोग में लाया जाता है। इसमें एनीमिया नियंत्रण की असाधारण क्षमता होती है, जिसकी वजह से पुराने समय में आदिवासी इसे सुखाकर, भूनकर खाद्य पदार्थ के तौर पर इस्तेमाल करते थे।

Mahua tree 2
Pc manoj sharma

अच्छे इस्तेमाल की प्रेरणा

महुए का पेड़(Mahua Tree) का इस्तेमाल प्रसाद और पौष्टिक लड्‌डू बनाने में करने और इससे जैविक ईंधन बनाने की राह तलाशने पर ग्रामीणों को नशे की बजाय अच्छे इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।

महुआ – Meaning in English

महुआ शराबmahua liquor
महुआ के फूलmahua flowers
महुआ तेलmahua oil
महुआ केकmahua cake
महुआ की तरहlike mahua
महुआ फलmahua fruit
महुआ आत्माmahua spirit
महुआ फसलmahua crop
महुआ तेलmahua oilcake

आप इन्हें भी पड़ सकते है

प्रकृति से जुड़े आदिवासीयों के खानपान

मोहरी बाजा के बिना नहीं होता कोई शुभ काम

बस्तर के धाकड़ समाज में ऐसी निभाई जाती है शादी कि रश्मे

200 साल पुराने मृतक स्तंभ

हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top