chain of emotions
गुज़रते हुए अंधेरों से तू उजाले की बात लिख
कलम से तेरे नसीब में तू सारी कायनात लिख
रुके हुए कदम है जो सफ़र की उनमें आस लिख
ज़ख्मी जो हुए हौसले बुलंद उनमें सांस लिख
बची हुई उम्मीद से तू फिर नई शुरुवात लिख
जीत हो या मात हो, तू मात को भी जीत लिख
लिख सारे जिस्म पर, शर्म नही तहरीर लिख
लिख खुदको खुदा तेरा, हाथो में तेरी तकदीर लिख
एल.प्रियंका
Read also : मोहरी बाजा (Mohari Baja)
हमारी अन्य विडियो आप देख सकते है –
- मोहरी बाजा के बिना बस्तर में नहीं होता कोई भी शुभ काम ।Bastar Villager
- जंगल इनकी जीविका,जंगल ही इनकी युग विरासत है।
- बस्तर की ऐसी वास्तुकला जिसे हमें ज़रूर देखना चाहिए।